भद्रकाली के पास सवारियों से भरी बस पलटी, कई घायल

Advertisement

ऋषिकेश। ऋषिकेश से चंबा जा रही एक एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई है। जिसमें 35 से 40 यात्री सवार बताए जा रहे हैं. जिसमें कई लोगों को गंभीर रूप से घायल हो गए हैं । घटना में अभी तक किसी भी जनहानि की सूचना नहीं मिली है।

एसडीआरएफ प्रभारी कविंद्र सजवान ने बताया कि शनिवार सुबह ऋषिकेश से टिहरी लंबगांव जा रही जी एम ओ यू की एक बस जिसका नंबर uk 07pc 0430 है। वह भद्रकाली से आगे टिहरी रोड पर अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें 35 से 40 यात्री सवार बताए जा रहे हैं, बस के अनियंत्रित होकर पलट जाने पर बस में सवार कई लोग गंभीर रूप से घायल भी बताए जा रहे हैं। घटना की सूचना मिलते एसडीआरएफ टीम व पुलिस बल मौके पर पहुंच गया है।

Previous articleबैसाखी पर किसानों के बीच पहुँचे BJP प्रत्याशी त्रिवेंद्र, कहा: काम किया है और करूँगा
Next articleभाजपा नौजवानों की उम्मीद तोड़ने के लिए अग्निवीर योजना लाई, देश में आम जन का नहीं, कुछ उद्योगपतियों का हुआ विकास: प्रियंका गांधी