देहरादून: विक्रम, ऑटो और सिटी बसों का चक्काजाम, यात्रियों को होना पड़ रहा परेशान

Advertisement

देहरादून: वाहनों की फिटनेस अनिवार्य करने और दस साल पुराने डीजल चलित ऑटो-विक्रम को बाहर करने के विरोध में आज देहरादून में विक्रम, ऑटो और सिटी बसों ने चक्का जाम का एलान किया है. इससे सभी यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है. वहीं लोगों को आवागमन करने के लिए वाहन नहीं मिल रहे हैं. सड़कों पर इक्के दुक्के वाहन ही नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही विधानसभा कूच करने भी ये सभी वाहन स्वामी पहुंच रहे हैं.

दरअसल परिवहन विभाग ने ऑटोमेटेड फिटनेस सेंटर शुरू कर दिये हैं. इसके तहत वाहनों की फिटनेस अनिवार्य कर दी है. इसका ऑटो, सिटी बस और विक्रम संचालक विरोध कर रहे हैं.

इसमें बड़ी बात ये है कि हाल ही में आरटीए की बैठक हुई थी, जिसमें 2023 तक 10 साल पुराने डीजल से चलने वाले ऑटो और विक्रम को बाहर करने का निर्णय लिया गया है. भीड़ द्वार इस फैसले का भी भारी विरोध देखा जा रहा है. वहीं दूसरी ओर वाहन स्वामियों का कहना है कि यदि हमारी गाड़ी बाहर की जाती है तो उनके सामने रोजी रोटी का संकट पैदा हो जाएगा।

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleहरिद्वार: अब धार्मिक संगठनों के हाथ में होगी गंगा घाटों की सफाई की बागडोर, नगर निगम ने दिए ये आदेश
Next articleहत्या का मामला: गुच्चुपानी पिकनिक स्पॉट में मिला युवक का शव, खंगाले जा रहे CCTV फुटेज