मेडिकल के छात्रों को पढ़ाई करने में होगी आसानी, CM ने कोठगी में किया नर्सिंग संस्थान का शिलान्यास

Advertisement

रूद्रप्रयाग: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज उत्तराखंडवासियों को 20 करोड़ 44 लाख 16 हजार की लागत से बने नर्सिंग कॉलेज की सौगात दी है. सीएम की इस योजना से संस्थान नर्सिंग के क्षेत्र में स्थानीय युवाओं को प्रशिक्षण के साथ रोजगार के अवसर भी प्रदान होंगे.

दरअसल आज रूद्रप्रयाग में सीएम ने 20.44 करोड़ की लागत से निर्मित होने वाले नर्सिंग संस्थान कोठगी का भूमि पूजन एवं शिलान्यास किया है. इस कार्यक्रम के दौरान सीएम ने वहां पहुंचे छात्र-छात्राओं को बाल दिवस की शुभकामनाएं भी दी. उन्होंने कहा कि हमारे नौनिहाल जीवन में जिस भी क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं, उस दिशा में पूरे मनोयोग से काम करें, परिश्रम करने वालों को सफलता अवश्य मिलती है.

जानें अपने संबोधन में सीएम ने क्या कहा

इस कार्यक्रम में जनता को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि इस क्षेत्र में नर्सिंग कॉलेज के बनने से यहां के बच्चों को नर्सिंग की पढ़ाई में फायदा होगा. उन्हें इसके लिए कहीं और जानें की जरूरत नहीं पड़ेगी. उन्होंने कहा कि अधिकारियों को नर्सिंग कॉलेज को निर्धारित समयावधि के अंतर्गत पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में प्रदेश तेजी से विकास के पथ पर अग्रसर है. पीएम के नेत्रित्व में केदारनाथ धाम का पुनर्निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. केदारनाथ यात्रा को और सुगम बनाने के लिए पीएम ने रोपवे परियोजना की सौगात दी है. जल्द ही इस कार्य की शुरुआत की जाएगी. इस साल चारधाम यात्रा में 45 लाख से ज्यादा रजिस्टर्ड श्रद्धालुओं के दर्शन किए.

सीएम ने कहा कि यात्रा को सुगमता से संचालित करना एक बड़ी चुनौती थी, किंतु जिला प्रशासन और सभी जन प्रतिनिधियों के सहयोग से यात्रा का सफल संचालन किया गया. उन्होंने आगे कहा कि कर्णप्रयाग-ऋषिकेश रेल लाइन निर्माण का कार्य तीव्र गति से चल रहा है. आने वाले कुछ सालों में और अधिक संख्या में श्रद्धालु केदार धाम में आएंगे. श्रद्धालुओं को अधिक से अधिक सुविधाएं मिले इसके लिए राज्य सरकार की ओर से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं.

इस अवसर में विधायक केदारनाथ शैला रानी रावत, जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह, जिला पंचायत सदस्य सविता भंडारी, भारतभूषण भट्ट, जिलाध्यक्ष भाजपा महावीर सिंह पंवार, पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश उनियाल, जिलाधिकारी मयूर दीक्षित, पुलिस अधीक्षक विशाखा अशोक भदाणे आदि उपस्थित थे.

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleउत्तराखंड की झोली में आए दो गोल्ड, 37वीं नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में मानसी नेगी ने तोड़ा नेशनल रिकॉर्ड
Next articleफॉरेस्ट गार्ड भर्ती: UKSSSC का बड़ा अपडेट, नकल से बरी हुए युवाओं को नौकरी देने पर रोक