सीएम करेंगे पोखरी मेले में शिरकत

Advertisement

देहरादून : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बृहस्पतिवार को पोखरी में आयोजित हिमवन्त कवि चन्द्र कुंवर वर्त्वाल खादी ग्रामोद्योग एवं पर्यटन शरदोत्सव मेले में प्रतिभाग कर मेले का शुभांरभ करेंगे। भ्रमण कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री बृहस्पतिवार को देहरादून से प्रस्थान कर प्रातः 12 बजकर 10 मिनट पर अस्थाई हैलीपैड नागनाथ खेल मैदान पोखरी पहुंचेगे। यहां से कार से प्रस्थान कर गोल मार्केट पोखरी में मेले का शुभांरभ एवं मेले में प्रतिभाग करेंगे। जिसके बाद सीएम अपराह्न 1 बजकर 45 मिनट पर पोखरी से देहरादून के लिए प्रस्थान करेंगे।

Previous articleमुख्य सचिव ने केसीसी योजना से शत प्रतिशत किसानों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए
Next articleविद्यालयों में रहेगा 15 को अवकाश : आदेश देखें