पिंडर घाटी में संचार सेवा ठप, उपभोक्ता परेशान

Advertisement

थराली : पिंडर घाटी में संचार सेवा ठप होने से क्षेत्र के उपभोक्ताओं को परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं। यँहा निजी संचार कम्पनी जियो की संचार सेवा नारायणबगड़, थराली और देवाल ब्लाॅक में तीन दिनों से संचार सेवा ठप पड़ी हुई है।

स्थानीय उपभोक्ताओं का  कहना है कि वर्तमान में परीक्षा के आवेदन से लेकर सरकारी योजनाओं के लिये आवेदन तक सभी सेवाएँ ऑन लाइन उपलब्ध है। ऐसे में संचार सेवा की बदहाली से ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

इधर, जिओ कंपनी के डिप्टी मैनेजर गौरव डोबरियाल ने बताया की ओएफसी लाइन में आई खराबी को ठीक कर दिया गया है। वहीं माइक्रोवेप खराब होने से दिक्कतें आ रही हैं, जिसके सुधारीकरण कार्य कार्य किया जा रहा है। जल्द ही घाटी में संचार सेवा सुचारु की जाएगी।

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleआम आदमी पार्टी ने दी शहीद अमित सेमवाल को श्रद्धांजलि, कहा: सैनिकों और शहीदों का सम्मान करती है पार्टी
Next articleसीएम ने विभाजन की विभीषिका का दर्द सहने वाले चार सौ सेनानियों को किया सम्मानित