गदेरे में बहे ग्रामीण का मिला शव

Advertisement
  • पुलिस और एसडीआरएफ ने घंटों की चलाया खोज व बचाव अभियान

जोशीमठ: ब्लाॅक के ढाक गदेरे में बुधवार की शाम को बहे स्थानीय ग्रामीण नंदन सिंह बिष्ट का शव पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने बरामद कर लिया है। पुलिस के अनुसार ढाक गांव निवासी नंदन सिंह बिष्ट (54) बुधवार की शाम जोंज घर लौटते वक्त ढाक गदेरे में बह गये थे। जिसकी सूचना ग्राम प्रधान भरत सिंह बिष्ट की ओर से पुलिस को दी। जिस पर पुलिस व एसडीआरएफ की टीम घटना स्थल पर पहुंची। जहंा रात्रि के समय अंधेरा होने के चलते बुधवार को नंदन सिंह का कोई पता नहीं चल सका। ऐसे में गुरुवार को सुबह खोज एवं बचाव अभियान के दौरान टीम को नंदन सिंह बिष्ट का शव घटना स्थल से करीब 50 मीटर की दूरी पर बरामद किया। जिसके बाद पुलिस की ओर से शव को पोस्टमार्टम के लिये सीएचसी जोशीमठ लाया गया।

Previous articleपुलिस और एसडीआरएफ पहाड़ी से गिरे युवक की बनी मददगार
Next articleचिकित्सकों ने नेत्रदान के लिये लोगों को किया जागरुक