हरिद्वार: गंगा घाट में आज धूमधाम से मनाया जाएगा देव दीपावली का पर्व, 11 हजार दीपों से रोशन होगी हरकी पैड़ी

Advertisement

हरीद्वार: देवभूमि में देव दिपावली का एक अलग ही महत्व है. हर साल कार्तिक मास की पूर्णिमा को देव दिपावली का त्योहार मनाया जाता है. इस साल यह पर्व सात नवंबर मनाया जा रहा है. धर्मनगरी हरिद्वार के हरकी पैड़ी में भी आज देव दिपावली का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. इसके लिए हरकी पैड़ी को हजारों दीपों से रौशन किया जाएगा. इसका आयोजन श्रीगंगा सभा की ओर से किया जा रहा है.

हर साल तीर्थ पुरोहित हरकी पैड़ी में हजारों दीप जलाकर देव दिपावली का उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. इस साल भी यहां 11 हजार से अधिक दीए प्रज्जवलित किए जाएंगे. इस आयोजन में अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रविंद्र पुरी महाराज भी शामिल होंगे.

देव दिपावली मनाने की मान्यता

बताया जाता है कि इस दिन देवी-देवता गंगा घाट पर दिवाली मनाने उतरते हैं. इस दिन पवित्र नदियों में स्नान करने और दीपदान करने का विशेष महत्व है. इस दिन छह कृत्तिकाओं का पूजन भी किया जाता है.

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous article‘राष्ट्रीय योग वीर सम्मान-2022’: ऋषिकेश के कुमार मंगलम सेमवाल को मिलने जा रहा अवार्ड
Next articleबड़ी खबर: पुलिस ने कसा नेपाल जाने वाले जुआरियों के खिलाफ शिकंजा, कई भारतीयों को कर चुका है बर्बाद