गहरी खाई में गिरी कार, एक ही परिवार के दो लोगों की दर्दनाक मौत

Advertisement

मसूरी: विकासनगर की ओर जा रही एक यूटिलिटी सड़क दुर्घटना का शिकार हो गई. इसमें एक परिवार के ही दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है, वहीं एक महिला को गंभीर चोटे आई हैं. गांव वालों की मदद से घायल महिला को कड़ी मशक्कत के बाद गहरी खाई से निकाला गया. फिलहाल उसे ईलाज के लिए विकासनगर भिजवाया गया है.

यह घटना आज सुबह की है. जब श्म्भर क्वानू गांव से यूटिलिटी विकासनगर की ओर जा रही थी. तभी शम्भर खेड़ा और क्वानू मैलोत के बीच यूटिलिटी गहरी खाई में जा गिरी. हादसे के वक्त यूटिलिटी में तीन लोग सवार थे. जिनमें से दो की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है. सूचना मिलने पर एडीएफआर और तहसील प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंची.

मृतको और घायलों की पहचान

मृतकों की पहचान पूरण सिंह पुत्र बरदावर सिंह आयु 48 वर्ष निवासी मैलोत क्वानू और मनोज पुत्र राजेंद्र सिंह आयु 27 साल निवासी क्वानू मैलोत के रूप में की गई है. वहीं घायल महिला सामो देवी पत्नी पूरण सिंह 42 वर्ष है.

Previous articleदोस्तों के साथ नदीं में नहाने गया था छात्र, ट्रेन की चपेट में आने से मौके पर हुई मौत
Next articleहेमकुंड साहिब: अटलाकोटी के पास हिमखंड आने से पैदल रास्ता हुआ बंद, दो घंटे बाद सुचारू यात्रा