टिहरी लोकसभा: घनसाली में हुआ चुनावी कार्यालय का उद्घाटन, जीत के लिए कसी कमर

Advertisement

घनसाली: उत्तराखंड में बीते सोमवार को टिहरी गढ़वाल लोकसभा क्षेत्र की घनसाली विधानसभा में भाजपा नेताओं ने लोकसभा चुनाव के लिए टिहरी लोकसभा चुनाव के लिए चुनाव कार्यालय उद्घाटन किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं और जनता ने हिस्सा लिया।

कार्यालय उद्घाटन में घनसाली के विधायक शक्ति लाल शाह, वरिष्ठ भाजपा नेता और उत्तराखंड भाजपा कार्यकारिणी के सदस्य वीरेंद्र दत्त सेमवाल, घनसाली विधानसभा के चुनाव प्रभारी अतर सिंह तोमर, ब्लॉक प्रमुख बसुमति घणाता और महिला मोर्चे की जिला अध्यक्ष सहित भाजपा कई वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी पदाधिकारियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में व उत्तराखंड में भाजपा को प्रचंड बहुमत दिलाने का आह्वान किया।

इस दौरान वीरेंद्र दत्त सेमवाल ने सभी कार्यकर्ताओं से कहा कि हम सबको मिलकर टिहरी लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी माला राज्यलक्ष्मी शाह को रिकॉर्ड मतों से विजयी बनाने के लिए प्रयास करना है। उन्होंने कहा कि इस बार भी उत्तराखंड की सभी पाँच लोकसभा सीटें भाजपा की झोली में जाएंगी।

इस दौरान भाजपा के प्रमुख कार्यकर्ता, विभिन्न मंडलों के पदाधिकारियों, मोर्चों और प्रकल्पों के दायित्ववान कार्यकर्ताओं के साथ चारों मंडलों के अध्यक्षों सहित सभी पदाधिकारी मौजूद रहे।

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleसुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश को हरक सिंह रावत ने लिखा भावुक पत्र, कहा- मैं हर सजा भुगतने को तैयार
Next articleउत्तराखंड लोकसभा: BJP ने पौड़ी और हरिद्वार लोकसभा से इन चेहरों पर खेला दाँव, इनको मिला टिकट