VIDEO : टेंट गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर हुआ खाक

Advertisement

देहरादून: शहर के धर्मपुर चौक के पास एक टेंट गोदाम में बुधवार देर रात अचानक भीषण आग लग गई. आग लगने से चारों ओर अफरा-तफरी मच गई. सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड और पुलिस की गाड़ियों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है. इस दूर्घटना में लाखों का सामान जलकर खाक हो चुका है.

जानकारी के मुताबिक, यह पूरा मामला देहरादून के थाना नेहरू कालोनी के धर्मपुर क्षेत्र इलाके का है. जहां बुधवार देर रात अचानक एक टेंट गोदाम में भीषण आग लग गई. वहीं आग लगने से सिलिंडर फट गया जिससे यह आग और भी ज्यादा फैल गई. वहीं दमकल विभाग की पांच गाड़ियों ने कई घंटों की महनत के बाद आग को काबूकर लिया गया है. फिलहाल आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं लगाया जा सका है.

Previous articleउत्तराखंड कैबिनेट की अहम बैठक, जोशीमठ आपदा पर पुनर्वास नीति सहित इन बड़े प्रस्ताव पर लगी मुहर
Next articleउत्तराखंड में लगातार बढ़ रहे AIDS के मरीज, सामने आये चौका देने वाले आंकडे