ऋषिकेश: हेमकुंड साहिब के लिए सिख श्रद्धालुओं का पहला जत्था ऋषिकेश के लक्ष्मणझूला रोड स्थित गुरुद्वारा से रवाना हो गया है. इस पहले जत्थे में लगभग 250 यात्री शामिल हुए हैं. इस पहले जत्थे को यादगार बनाने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरी झंडी दिखाकर शुभकामनाओं के साथ यात्रियों को रवाना किया है.
हेमकुंड साहिब के कपाट 20 मई से खुलने जा रहे हैं. इसके लिए ऋषिकेश से पहला 250 यात्रियों का जत्था आज रवाना हो चुका है. हेमकुंड साहिब यात्रा पर जाने वाले पहले जत्थे में पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान के श्रद्धालु शामिल हुए हैं.
जानें कौन-कौन नहीं कर पाएंगे यात्रा
हेमकुंड साहिब की यात्रा के लिए पंजीकरण को लेकर ऋषिकेश में तीन काउंटर बनाए गए हैं. मौसम में बदलाव होने के चलते अभी सभी के लिए यात्रा प्रारंभ नहीं की गई हैं. बुजुर्गों के अलावा ब्लड प्रेशर, शुगर और अस्थमा के रोगी अभी यात्रा पर नहीं जा सकेंगे.
आपको बता दें कि हेमकुंड साहिब की तीर्थयात्रा को शुरु होने में मात्र तीन दिन ही बचे हुए हैं. इसे देखते हुए आस्था पथ से लेकर हेमकुंड साहिब तक बर्फ हटाने का काम तेजी से किया जा रहा है. हेमकुंड साहिब परिसर में स्नो कटर मशीन से बर्फ हटाई जा रही है. यह काम सेना और सेवादारों के द्वारा किया जा रहा है.