अनियंत्रित होकर शारदा नदी में गिरी कार, पांच लोगों की मौत से परिजानों में कोहराम

Advertisement

खटीमा: देवभूमि के खटीमा जिले में दर्दनाक सड़क दुर्घटना में पांच लोगों की मौत हो गई है. मृतकों में एक महिला भी शामिल है. पुलिस ने सभी मृतकों के शवों को नदी से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया है. मृतकों के शवों को देखर परिजनों में कोहराम मच गया है.

पुलिस के अनुसार खटीमा में गुरुवार देर रात तेज रफ्तार कार शारदा नदी में जा गिरी. इस हादसे में कार सवार चालक, महिला सहित पांच लोगों की मौत हो गई. हादसे के बाद कार पूरी रात वहीं पड़ी रही. पुलिस को घटना की जानकारी भी देरी से प्राप्त हुई थी.

खटीमा ऊधम सिंह नगर जिले में देर रात अनियंत्रित होकर एक कार शारदा नहीं में गिरकर डूब गई. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने नदी से कार निकाली और फिर शवों को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल रवाना कर दिया.

मृतकों की पहचान

इस सड़क हादसे में मरने वालों की पहचान ज्योति, द्रेपदी, सोनू, दीपिका और कार चालक मोहन सिंह के तौर पर की गई है.

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleचमोली: सीधे-साधे लोगों से ठगी करके पति- पत्नी हुए थे फरार, पुलिस ने किया शातिरों को गिरफ्तार
Next articleSSB ने निकाली हेड कॉन्स्टेबल के लिए बंपर भर्तियां, इस लिंक पर जाकर देखें डिटेल्स