दो महिलाओं पर हमला करने वाला गुलदार मृत मिला

Advertisement
  • वन विभाग भूख के चलते गुलदार की मौत की जता रहे आशंका।
नई टिहरी : जिले के प्रतापनगर ब्लॉक के कुड़ी गांव में घास लेने जा रही दो महिलाओं को घायल करने वाला गुलदार मृत मिला है। महिलाओं का जंहा सीएचसी चौड़-लंबगांव में उपचार चल रहा है। जबकि मृत गुलदार को वन विभाग में कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिये भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार कुंडी गांव में गुरुवार को घास लेने जा रही
 जमुना देवी (30) पत्नी गजेंद्र सिंह रावत और रेखा देवी पत्नी रमेश लाल पर गुलदार ने अलग अलग स्थानों पर हमला कर घायल कर दिया। लोगों के शोर मचाने पर गुलदार के हमले से महिलाओं को बचाया जा सका। गुलदार के कुछ घण्टों के अंतराल में दो महिलाओं पर हमले से गांव में दहशत फैल गयी। मामले की सूचना मिलने पर जब वन विभाग की टीम ने गश्त शुरू की तो गुलदार कैडी गाड़ के पास मृत मिला है। वन विभाग केे अधिकारी प्रथम दृष्टया गुलदार की मौत भूख से हुई मान रहे हैं। हालांकि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट मिलने पर गुलदार की मौत के सही कारणों का पता लग सकेगा।
सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleसीएम ने थानो मार्ग पर क्षतिग्रस्त पुल के पुनर्निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण
Next articleदेहरादून-अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ हैली सेवा का सीएम ने किया शुभारंभ