काम की बात: 26 को नंदासैंण में आयोजित होगा मल्टी स्पेशिएलिटी स्वास्थ्य शिविर

Advertisement

चमोली: जिला प्रशासन की ओर से आगामी 16 अगस्त को कर्णप्रयाग ब्लाॅक के नंदासैंण में मल्टी स्पेशिएलिटी स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया जाएगा। जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने जानकारी देते हुए बताया कि शिविर में जनरल सर्जन, आर्थो सर्जन, स्त्रीरोग व बाल रोग विशेषज्ञ, ईएनटी सर्जन के साथ विभिन्न गैरसंचारी रोगों की स्क्रीनिंग की सुविधा उपलब्ध रहेगी। स्वास्थ्य परीक्षण में गंभीर बीमारी वाले मरीजों को उच्च स्वास्थ्य केन्द्रों में उपचार के लिए सुविधाएं दी जाएंगी। स्वास्थ्य शिविर में दिव्यांग प्रमाण पत्र और यूडीआईडी कार्ड भी तैयार किए जाएंगे।
जिलाधिकारी ने कहा कि दूरस्थ क्षेत्रों में सुगमता से स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के लिए मल्टी स्पेशिएलिटी स्वास्थ्य शिविर लगाए जा रहे है। इन शिविरों में चिकित्सा विशेषज्ञों की टीम के द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण के साथ ही विभिन्न गैरसंचारी रोगों की निःशुल्क स्क्रीनिंग कर जांच की जा रही है। बीमारी से ग्रसित मरीजों को जिले के उच्च स्वास्थ्य केंन्द्रों में उपचार की सुविधा है।

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleचोपता को धोतीधार क्षेत्र थार के झुंडों से हुए गुलजार
Next articleसीएम जेसीबी में सवार हो मालदेवता क्षेत्र में हुए नुकसान का जायजा लेने पहुंचे