सीएम जेसीबी में सवार हो मालदेवता क्षेत्र में हुए नुकसान का जायजा लेने पहुंचे

Advertisement

देहरादून : जिले के रायपुर क्षेत्र के सरखेत गांव में बादल फटने से भारी नुकसान हो गया है। यंहा पानी के साथ आया मलबा जंहा आवासीय भवनों में घुस गया है। घटना की सूचना के बाद प्रशासन ने प्रभावितों को जंहा सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट कर दिया है। वंही एसडीआरएफ की टीम क्षेत्र में राहत एवं बचाव कार्य मे जुटी हुई है। वंही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी यहां जेसीबी में सवार हो कर प्रभावित क्षेत्र का जायजा लेने पहुंचे।उनके साथ कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी भी थे।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आपदाग्रस्त मालदेवता क्षेत्रों का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने आपदा प्रबंधन क्षेत्र का निरीक्षण करने के लिए हवाई यात्रा नहीं बल्कि बुलडोजर का सहारा लिया। अपने सुरक्षाकर्मियों के साथ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बुलडोजर पर चढ़े और मालदेवता रायपुर स्थित क्षेत्र का जायजा लिया। सीएम ने कहा कि अभी तक किसी व्यक्ति के मलबे में दबे होने की सूचना नहीं है, लेकिन घरों को बड़ा नुकसान पहुंचा है। भारी बारिश के चलते नदियों का जलस्तर भी काफी बढ़ गया है।

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleकाम की बात: 26 को नंदासैंण में आयोजित होगा मल्टी स्पेशिएलिटी स्वास्थ्य शिविर
Next articleराज्य में हुई आफत की बरसात, एसडीआरएफ ने संभाला मोर्चा