लंगूर ने बगीचे में काम करती महिला पर मार झपटा

Advertisement

चमोली: जिला मुख्यालय पर लंगूर लोगों के लिये आतंक का प्रयाय बने हुए हैं। शनिवार को गोपेश्वर के हल्दापानी मोहल्ले में अपने बगीचे में काम कर रही महिला पर लंगूर ने झपटा मारकर उसे चोटिल कर दिया है। जबकि स्थानीय निवासी भूपेंद्र सिंह और विकास का कहना है कि इससे पूर्व भी क्षेत्र में लंगूर की ओर से 4 लोगों को चोटिल किया गया है। स्थानीय लोगों ने वन विभाग से मामले में कार्रवाई कर लंगूरों के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है।
केदारनाथ वन प्रभाग की वन क्षेत्राधिकारी आरती मैठाणी ने कहा कि सूचना मिलने के बाद क्षेत्र में निरीक्षण टीम भेजकर लंगूरों को आबादी क्षेत्र से खदेड़ने का प्रयास किया जा रहा है।

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleपुलिस ने उर्गम घाटी में 70 नाली भूमि पर भांग की खेती को किया नष्ट
Next articleचित्रकला प्रतियोगिता में सुहानी रही अव्वल