देखें VIDEO: महापौर अनिता ममगाईं ने किया निगम का औचक निरीक्षण, सीट पर नहीं मिलने पर कर्मचारियों को लगाई जमकर फटकार

Advertisement

ऋषिकेश: लगातार नगर निगम कर्मचारियों की मिलती शिकायतों के बाद शुक्रवार को महापौर अनिता ममगाईं ने निगम कार्यालक का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान कई कर्मचारी अपनी सीट से गायब पाए गए. इसकी वजह से नाराज महापौर ने फरमान जारी कर दिया. महापौर ने अपने स्थान पर नहीं मिलने वाले कर्मचारियों को जमकर फटकार लगाने के साथ ही उनकी एक दिन की तनख्वाह भी काटने के निर्देश जारी कर दिए.

नगर निगम के औचक निरीक्षण के दौरान आज महापौर अनिता ममगाईं लेखा शाखा पहुंचीं. वहां मुख्य लेखाधिकारी ने उन्हें पूरी लेखा शाखा का दौरा करवाया. साथ ही लेखा शाखा के कामकाज और नियुक्त स्टाफ के बारे में मेयर को जानकारी दी. इसके बाद मेयर निगम के अन्य विभागों का दौरा किया. इस निरीक्षण के दौरान महापौर को कर्मचारियों की काफी लापरवाही देखने को मिली.

अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश

इस वजह से उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि कर्मचारियों की आरामपरस्ती की आदतों से जनता को परेशानियां झेलनी पड़ती हैं. इसे वह बर्दाश्त नहीं करेंगी. उन्होंने अधिकारियों-कर्मचारियों से शाखा के कामकाज की प्रगति के बारे में पूछा. उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए.

निरीक्षण के दौरान मेयर ने कहा कि प्रत्येक कर्मचारी यह सुनिश्चित करे कि उनके स्तर पर कोई भी कार्य लंबित न रहे. साथ ही अधिकारियों से भी कहा कि वे अपने स्टाफ पर निगरानी रखें और यह सुनिश्चित करें कि आमजन के कार्यों में किसी भी प्रकार की कोताही न हो. उन्होंने अनुपस्थित कर्मचारियों पर एक्शन लेते हुए हाजरी रजिस्ट्रर अपने कार्यालय में मंगवाया और बिना सूचना के अनुपस्थित दिखे कर्मचारियों की एक दिन की सैलरी काटने के लिए नगर आयुक्त को निर्देशित किया.

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleखेतों में निकला 14 फीट का अजगर, VIDEO देख हैरान रह जाएंगे आप
Next articleराजधानी दून में आठ सब इंस्पेटरों को किया गया इधर-उधर, नीचे देखें किसे मिली है कहां की जिम्मेदारी