ऋषिकेश: बंदरों के आतंक से मुक्ति का अभियान लाया रंग, 35 बंदरों को पहुंचाया गया चिड़ियापुर

Advertisement

ऋषिकेश: शहर में लगातार बढ़ता बंदरों का आतंक बढ़ता जा रहा है. इसके लिए कुछ दिनों पहले ही महापौर अनिता ममगाई ने वन विभाग को इसके निजात के लिए आदेश दिए थे. इसके बाद अब महापौर और वन विभाग की महनत रंग दिखाने लगी है. विभाग की टीम इन बंदरों को पकड़ने के लिए कड़ी महनत कर रही है. विभाग के कर्मचारियों द्वारा अब तक 35 बंदरों को पकड़ लिया गया है.

देखें पूरा वीडियो

महापौर अनिता ममगाई के निर्देश पर वन विभाग ने बंदरों के आतंक से शहरवासियों को निजात दिलाने के लिए अभियान शुरू कर दिया है. विभाग की टीमों ने नगर निगम के विभिन्न क्षेत्रों से 35 बंदरों को पकढ़ने में कामयाबी हासिल की है.

वन विभाग की टीम आज नगर निगम महापौर के पुष्कर मंदिर स्थित कैंप कार्यालय पहुंचे. यहां महापौर ने उनके अभियान के बारे में जानकारी ली. इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में यह अभियान तेजी चलाने के निर्देश दिए.

इन क्षेत्रों में चलाया गया अभियान

इस दौरान विभागीय अधिकारियों ने महापौर को अवगत कराया कि उनके निर्देश पर शुरु किए गए अभियान के अंतर्गत आशुतोष नगर, प्रगति विहार, बालाजी बगीचे, पुष्कर मंदिर मार्ग, स्टेडिया आदि क्षेत्रों से पैंतीस बंदरों को काबूकर चिड़ियापुर भेजा गया है.

महापौर ने वन विभाग की टीम से जुड़ सदस्यों को बताया कि अभी भी शहर के कुछ क्षेत्रों से बंदरों के उत्पात से नगरवासी मुसीबत में हैं. अभियान लगातार जारी रहे जिससे लोगों को इस समस्या से मुक्ति दिलाई जा सके. इस दौरान वन क्षेत्राधिकारी रविन्द्र बेलवाल और कमल राजपूत मोजूद रहे.

आपको बता दें कि शहर के कई क्षेत्रों में बंदरों का आतंक बढ़ता जा रहा है. इसके लिए कुछ दिनों पहले महापौर अनिता ममगाई ने वन विभाग को इसपर जल्द से जल्द कार्रवाई करने के लिए बैठक का आयोजन किया है. इसके बाद वन विभाग की महनत रंग लाई है. 35 बंदरों को पकड़कर चिड़ियापुर भेज दिया गया है.

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleउत्तराखंड: IFS राजीव भरतरी ने दोबारा संभाली वन विभाग की कमान
Next articleहरिद्वार: फर्जी IPS का हुआ भंड़ाफोड़, अमीर परिवार में शादी करने के लिए ऐसे लगाया चूना