ऋषिकेश: चैत्र नवरात्र के साथ ही नव संवत्सर प्रारंभ हो गया है. इस अवसर पर क्षेत्र के विधायक व मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने अपने निवास के बाहर सड़क किनारे रहने वाले बच्चों से मुलाकात की. इसके साथ ही उन्होंने उनके साथ समय व्यतीतकर बच्चों को नव संवत्सर की बधाईयां भी दी.
इस दौरान मंत्री डॉ अग्रवाल ने कहा कि शिक्षा सभी बच्चों का अधिकार है. ऐसे में सड़क किनारे निवासरत बच्चों को शिक्षा देकर गंगानगर निवासी तृप्ति कालरा समाज हित में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहीं है.
मंत्री डॉ अग्रवाल ने इस अवसर पर बच्चों को चैत्र नवरात्रि को शक्ति की उपासना का पर्व बताते हुए कहा कि यह पर्व हमें नवीन उत्साह के साथ देश व समाज की सेवा की भी प्रेरणा देता है.
मंत्री डॉ अग्रवाल ने कहा कि भारतीय सनातन परम्परा में किसी भी शुभ कार्य के प्रारम्भ में संकल्प लेने का विधान रहता है. उन्होंने इस मौके पर सभी को नव संवत्सर की बधाई दी.