इस दिन से उत्तराखंड में दौड़ेगी ‘वंदे भारत ट्रेन’, CM धामी ने जताया PM मोदी का आभार

Advertisement

देहरादून: उत्तराखंड में 2024 में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी है. इसके अंतर्गत राज्य को विकसीत करने की ओर ज्यादा से ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है. इसी दौरान उत्तराखंड को वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात मिलने वाली है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट किया कि 25 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कर कमलों से प्रदेश को वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिलने जा रही है.

पिछले की महीनों में केंद्र सरकार कई राज्यों को वंदे भारत ट्रेन का तोहफा दे चुकी है. प्रधानमंत्री मोदी उत्तराखंड के प्रति अपना लगाव जाहिर करते रहे हैं. इस कड़ी में केंद्र सरकार ने उत्तराखंड को भी उन चुनिंदा प्रदेशों की लाइन में लगा दिया है, जहां वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन संचालित हो रही हैं.

रेलवे अधिकारियों ने देहरादून से वंदे भारत ट्रेन शुरू होने की जानकारी दी है. उनके अनुसार यह 18वीं वंदे भारत ट्रेन होगी, जो 160 किमी/घंटे की स्पीड से चलेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 मई को नई दिल्ली से देहरादून के लिए इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे.

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleदेहरादून: कॉर्बेट पार्क से लाई गई बाघिन को मोतीजूर रेंज के जंगलों में छोड़ा, सीएम ने किया बाड़े से आजाद
Next articleभाजपा नेता की बेटी के विवाह को लेकर मच रहा बवाल, इस दल ने खुलेआम दे डाली शादी रोकने की धमकी