उत्तरकाशी: गहरी खाई में गिरी कार, मौके पर पिता की हुई दर्दनाक मौत

Advertisement

उत्तरकाशी: जिले के चिन्यालीसौड़ के बलडोगी क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है. हादसे के दौरान चार पहिया वाहन में पिता-पुत्र मौजूद थे. इस सड़क दुर्घटना में पिता की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं घायल बेटे को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

इस घटना की जानकारी देते हुए नायब तहसीलदार चिन्यालीसौड़ ने बताया कि बलडोगी के पास एक 800 कार दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिली थी. इस कार में दो लोग सवार थे.

उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर एक व्यक्ति की मौत हो गई है. एक घायलल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बलडोगी में प्राथमिक उपचार के बाद सीएससी चिन्यालीसौड़ के लिए रेफर किया गया है.

Previous articleदेहरादून: CM को लेटर लिखने से नहीं बनी बात, अब स्वयं दौरे पर पहुंचेगे सुब्रमण्यम स्वामी
Next articleउत्तराखंड: साल में दूसरी बार हुआ IPS अधिकारियों का ट्रांसफर, जानें किसे मिली कौन सी जिम्मेदारी