विद्यालय के शौचालय की छत गिरी एक छात्र की मौत, पांच घायल

Advertisement
  • घटना पर मुख्यमंत्री ने शोक किया व्यक्त, प्रशासन को जांच कर दोषियों पर कार्रवाई के दिये आदेश

चम्पावत: जिले के प्राथमिक विद्यालय मौनकाण्डे में शौचालय की छत गिरने से कक्षा तीन में अध्ययनरत एक छात्र की मौत हो गई है। जबकि घटना में पांच छात्र घायल हो गये हैं। घटना के बाद जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। वहीं मामले की सूचना मिलने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रशासन को मामले की मजिस्ट्रेटी जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने के आदेश दिये हैं। उन्होंने पीड़ित परिवार को 2 लाख की धनराशि देने की भी बात कही है।
मुख्य शिक्षा अधिकारी जीतेंद्र सक्सेना ने बताया कि बुधवार को प्राथमिक विद्यालय मौनकाण्डे में भोजनावकाश के दौरान बच्चे विद्यालय परिषर में मौजूद निष्प्रयोज शौचालय की छत पर चढ गये। जिस पर अचानक छत गिरने से कक्षा तीन में अध्ययनरत चंदन सिंह पुत्र गोधन सिंह की मौत हो गई। वहीं पांच छात्र-छात्राएं घटना में घायल हो गये। कहा कि जहां घायलों का उपचार करवाया जा रहा है। जिलाधिकारी ने मामले की जांच कर दोषी के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है।

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleमाँ नंदा की दिवारा यात्रा पहुंची नीति घाटी के जेलम गांव
Next articleतपोवन टनल से मिला क्षत-विक्षत शव