PM मोदी ने दी उत्तराखंड को वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात, वर्चुअल माध्यम से दिखाई हरी झंडी

Advertisement

देहरादून: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड को पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात दे दी है. आज का दिन उत्तराखंड के लिए बड़ा दिन है. देहरादून से दिल्ली आनंद विहार टर्मिनल के बीच शुरू होने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को आज पीएम मोदी ने सुबह 11 बजे हरी झंडी दिखाकर रवाना कर दिया है. पीएम मोदी का ये कार्यक्रम वीडियो क्रॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किया गया. अब तीर्थ नगरी हरिद्वार से लेकर पर्वतों की रानी मसूरी की सैर पहले से ज्यादा आसान हो जाएगी.

बता दें वंदे भारत एक्सप्रेस दिल्ली और देहरादून के बीच में संचालित की जाएगी. यह ट्रेन 160 किमी की रफ्तार से मात्र 4.30 घंटे में दिल्ली से देहरादून के बीच का सफर तय कर सकेगी. इससे यात्री अपने गंतव्य स्थान तक किसी और रेल के मुकाबले ज्यादा जल्दी और बेहतर सेवाओं के साथ सहूलियत से पहुंच सकेंगे.

इस ट्रेन में सभी यात्रियों को कैटरिंग की सुविधा आवश्यक रूप से दी जाएगी. देहरादूरन से आनंद विहार जाने वाली ट्रेन संख्या 22458 में सुबह के वक्त चाय और नाश्ता दिया जाएगा. शान के वक्त आनंद विहार से देहरादून आने वाली ट्रेन संख्या 22457 में चाय और रात का भोजन दिया जाएगा. सुबह के किराए की अपेक्षा शाम का इकनोमिक क्लास का किराया 195 और कुर्सी यान का किराया 165 रुपये ज्यादा रहेगा.

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleऋषिकेश: 100 मीटर गहरी खाई में गिरा पेट्रोल टैंकर, ड्राइवर की मौके पर मौत
Next articleरामनगर: जंगल किनारे मिले एक दर्जन से ज्यादा बंदरों के शव, वन विभाग में मचा हड़कंप, जांच में जुटी टीम