बारिश के चलते सादे समारोह में हुआ पोखरी मेले का आगाज

Advertisement

चमोली: पोखरी ब्लाॅक मुख्यालय पर हिमवंत कवि चंद्रकुंवर बत्र्वाल खादी ग्रामोद्योग एवं पर्यटन शरदोत्सव मेले का सादे समारोह में औपचारिक आगाज हो गया है। क्षेत्र में हो रही बारिश होने के चलते कार्यक्रम सादे समारोह में आयोजित किया गया।
सात दिवसीय इस मेले का उद्घाटन करने के लिए बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय को पहुंचना था, लेकिन बारिश के चलते वह नहीं पहुंच पाए। जिसके चलते दोपहर में नगर पंचायत पोखरी के अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत ने हिमवंत कवि चंद्रकुंवर बत्र्वाल की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर मेले का औपचारिक उद्घाटन किया। कहा कि मौसम की बेरुखी के चलते कार्यक्रम को सादे समारोह में आयोजित किया गया है। गुरुवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम, भाषण, क्विज प्रतियोगिता सहित अन्य कार्यक्रमों के साथ भव्य रुप मेें आयोजित किया जाएगा।
इस दौरान भाजपा जिला मीडिया प्रभारी महावीर रावत, गजपाल बर्त्वाल, वत्सला सती, राधारानी, व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष महेंद्र प्रकाश सेमवाल, ब्लॉक अध्यक्ष बीरेंद्र सिंह राणा, जगदीश भट्ट, डा. तारादत्त पुरोहित, बीरेंद्रपाल भंडारी, जीतेंद्र सती आदि मौजूद थे।

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleकाम की बात: गोपेश्वर में आयोजित होगा रोजगार मेला
Next articleजौनसार बावर में खुलेगा संगीत केंद्र: महाराज