लोकसभा चुनाव: प्रीतम सिंह ने लोकसभा चुनाव लड़ने से किया इनकार, कांग्रेस में चेहरे की खोज शुरू

Advertisement

देहरादून: लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के लिए टिहरी लोकसभा सीट से प्रत्याशियों को लेकर असमंजस की स्थिति है. टिहरी लोकसभा सीट से कद्दावर कांग्रेसी नेता और मौजूदा विधायक प्रीतम सिंह ने साफ तौर पर चुनाव लड़ने से मना कर दिया है. बता दें कि 2019 में प्रीतम सिंह कांग्रेस के टिकट पर टिहरी लोकसभा चुनाव लड़े थे.

उन्होंने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा कुछ जवाब देते हुए कहा है कि प्रदेश अध्यक्ष ने जिनको देखते हुए संगठन का गठन करके व्यू रचना की है उनमें से किसी को चुनाव लड़ाएं हम उनके साथ खड़े रहेंगे लेकिन मैं चुनाव नहीं लडूंगा. हालाँकि कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री सुनीता प्रकाश ने टिहरी लोकसभा से चुनाव लड़ने की अपनी इच्छा ज़ाहिर की है.

Previous articleNSS स्वयसेवक निभायेंगे विकसित भारत में महत्वपूर्ण भूमिका: मुख्य अतिथि विरेंद्र दत्त सेमवाल
Next articleपूजा पाठ के साथ मनाई गई संत रविदास जयंती, वरिष्ठ भाजपा नेता ने उनकी शिक्षा को बताया आदर्श