प्रियंका राणा को राष्ट्रीय पुरस्कार ‘सामर्थ्य ग्लोबल एक्स्लेंस अवार्ड 2023’ से किया सम्मानित, महिला सशक्तिकरण के लिए किए कई कार्य

Advertisement

हरिद्वार: उत्तराखंड की बेटी ने एक बार फिर राष्ट्रीय फलक पर अपना रौशन किया है. राजस्थान के झालावाड़ में राष्ट्रीय स्तर सम्मान समारोह सामर्थ्य ग्लोबल एक्स्लेंस अवार्ड (एसजीईए) का आयोजन किया गया था. इस प्रोग्राम में राज्य की प्रियंका राणा को समाज में उत्कृष्ट कार्य करने और महिला सशक्तिकरण के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया. प्रियंका के इस नेक कार्य ने तीर्थ नगरी का नाम एक नए मुकाम पर पहुंचा दिया है.

दरअसल राजस्थान में हुए एसजीईए में राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए देशभर से 56 प्रतिभाशाली व्यक्तियों का नाम चयनित किया गया था. इनमें भारत के 14 राज्य के साथ नेपाल और श्रीलंका से भी नाम शामिल किए गए थे. इसके तहत उत्तराखंड के हरिद्वार से प्रियंका राणा को भी राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया. उन्हें समाज में उत्कृष्ट कार्य करने और महिला सशक्तिकरण के लिए सम्मानित किया गया था.

इन कार्यों को लेकर किया गया सम्मान

सामर्थ्य सेवा संस्थान की ओर से संचालित इस सम्मान समारोह के पोस्टर का जिला कलेक्टर ने विमोचन किया था. इस समारोह के चौथे संस्करण में महिला सशक्तिकरण, दिव्यांग उत्थान, स्पेशल ऐजूकेटर, डाक्टर, शिक्षक, संगीतकार, पत्रकार, बाल कलाकार, समाजसेवी, व खेलकूद आदि क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया.

सामर्थ्य संस्था पिछले कई वर्षों से लगातार दिव्यांग उत्थान, महिला सशक्तिकरण व अनाथ बच्चों के लिए निःस्वार्थ सेवा करती आ रही है. कार्यक्रम में उन पर बनाई डाक्यूमेंट्री ने सभी को प्रोत्साहित किया गया. इस दौरान उन्होंने बताया कि हम जिस भी स्तर पर हो सहायता करने से हमें पीछे नहीं रहना चाहिए. इसके अलावा समय-समय पर निःशुल्क चिकित्सा शिविर, कृत्रिम अंग प्रदान करना,पेंशन कार्ड बनवाना, मूक-बधिर बच्चों को शिक्षा प्रदान करना, दिव्यांग उत्थान के लिए खेलो का आयोजन संस्था करतीं है.

आयोजन में उपस्थित अतिथि

समारोह में बतौर अतिथि मीनाक्षी चंद्रावत (उपाध्यक्ष समाज कल्याण बोर्ड), गौरी शंकर मीणा (सहायक निदेशक सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता विभाग , भाग्य वर्तक सलाहकार, (भारतीय राष्ट्रगान योजना मुम्बई), सामर्थ्य संस्था की अध्यक्ष सुषमा, राम चंद्र वाल जी व समस्त सामर्थ्य टीम , व राजस्थानी संस्कृति व कलाकारों ने समारोह की शोभा बढ़ाई.

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleलक्ष्मण झूला: गंगा नदी में डूबे चाचा-भतीजी, अब तक नहीं चल पाया पता
Next articleऋषिकेश: AIIMS में अचानक CBI के पहुंचने से मचा हड़कंप, दस्तावेजों को खंगालने में जुटी टीम, जानें पूरा मामला