केदारनाथ मन्दिर के गर्भ गृह में सोना मढ़ने का विरोध शुरू

Advertisement

रुद्रप्रयाग : केदारनाथ मन्दिर के गर्भ गृह के लगी चांदी को निकाल सोने की मढ़ाई का तीर्थपुरोहितों ने विरोध किया है। उन्होंने मन्दिर के गर्भ गृह के पत्थरों पर ड्रिल मशीन से किये जा रहे कार्य को मन्दिर की मौलिकता से छेड़छाड़ करने का काम बताया है।

बता दें महाराष्ट्र के किसी श्रद्धालु की ओर से मन्दिर को 230 किलो सोने का गुप्त दान किया गया है। जिसके उपयोग के लिये यँहा सोने के पतर बनाकर गर्भ गृह में पूर्व से लगे चांदी के पतर निकालकर लगाया जा रहा है। जिसके लिये यँहा मशीनों से कार्य किया जा रहा। जिसका यँहा विरोध किया जा रहा है।

 

हालांकि बीकेटीसी के अध्यक्ष अजेंद्र अजय का कहना है देश के बहुत से पौराणिक मंदिरों में सोना मढ़ा गया है। ऐसे इस प्रकार का विरोध उचित नहीं है।

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleनदी के टापू पर फंसी महिलाएं, एसडीआरएफ ने किया रेस्क्यू
Next articleचिकित्सा सेवा से जुड़े संस्थान और चिकित्सकों को सीएम ने किया सम्मानित