साइकिल दिवस पर इस क्लब ने किया स्वास्थ्य जागरूकता साइकिल रैली का आयोजन, बच्चों को किया पुरस्कृत

Advertisement

ऋषिकेश: साइकिल दिवस के अवसर पर तीन जून को ब्लू राइडर साइकिल क्लब ऋषिकेश की ओर से स्वास्थ्य जागरूकता साइकिल रैली का आयोजन किया गया. इस मौके पर ब्लू राइडर क्लब के संरक्षक कुलदीप असवाल, अध्यक्ष ज्योति शर्मा, प्रबंधक शैलेंद्र बिष्ट, संरक्षक कुलदीप असवाल ने हरी झंडी दिखाकर कोयल घाटी से रैली को रवाना किया.

इस दौरान ब्लू राइडर प्रवक्ता राकेश सिंह एडवोकेट ने बताया कि हर साल की तरह ब्लू राइडर क्लब द्वारा इस साल भी साइकिल जागरूकता रैली का आयोजन किया गया. साइकिल रैली सुबह छह बजे कोयल घाटी से शुरू हुई और नीरज रिजॉर्ट में आजाद न्यूज़ एजेंसी परिवार द्वारा मोमेंटो देकर बच्चों को पुरस्कृत कर रैली का समापन किया गया.

एम्स सीनियर डॉ. अजय कुमार ने कहा कि आज जिंदगी की भाग दौड़ में स्वास्थ्य पीछे छूट गया है, इसलिए निरोग रहने के लिए साइकिलिंग बहुत बढ़िया एक्सरसाइज है. यदि हम साइकिल का उपयोग आने–जाने के लिए भी करें, तो यह पर्यावरण के लिए भी बहुत अच्छा है.

इस मौके पर संजय शर्मा, पंकज ब्रेजा, अब्दुल रहमान, संजीव गुप्ता (मुन्ना भाई), बलवीर जस्सल, अजय प्रजापति, दीपक जाटव, प्रकाश डोभाल, बब्बू डिमरी, नटबर श्याम, योगेश पाल, डॉ. सुनीत वर्धन, गिरीश ईपलानी, विकास कुमार, अमित उप्पल, अमनदीप सिंह, मनोज रावत, विरेंद्र नौटियाल, नरेंद्र कैंतुरा, मुकेश कृसाली, प्रवीण राजपूत, भानु पयल, आरव अग्रवाल, रोहित डबराल, अभिषेक वर्मा, अरविंद गोसाई, और बड़ी संख्या में प्यारे बच्चे उपस्थित थे.

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleओडिशा ट्रेन दुर्घटना पर CM धामी ने जताया शोक, चंपावत में कई कार्यक्रम सहित रोड शो किए कैंसिल
Next articleउत्तराखंड पहुंचे बागेश्वर धाम के धीरेन्द्र शास्त्री, बद्रीनाथ के लिए हुए रवाना