रुड़की: जब दिलवाला दुल्हा हैलीकॉप्टर में अपनी दुल्हनियां लेकर पहुंचा घर, तालियों से किया शहरवासियों ने स्वागत

Advertisement

रुड़की: आपने कई शादियों में दुल्हा-दुल्हन की अलग-अलग ड्रीम एंट्री देखी होगी. लेकिन, रुड़की के गंगनहर कोतवाली क्षेत्र में एक दूल्हा-दुल्हन की ऐसी एंट्री हुई, जिसे देखने के लिए पूरा शहर वहां पहुंच गया. इतना ही नहीं शहरवासियों ने तालियां बजाकर नई दुल्हन का स्वागत भी किया.

दरअसल रुड़की के चावमंडी निवासी विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री संजय कुमार धीमान के पुत्र की बरात दो दिसंबर को जिला बिजनौर उत्तरप्रदेश गई थी. बिजनौर के चांदपुर स्थित एक वैंकट हॉल में वैवाहिक कार्यक्रम संपन्न किया गया. शादी होने के बाद दुल्हा अपनी दुल्हन नेहा धीमान को हैलीकॉप्टर में रुड़की के लिए रवाना हो गया.

दुल्हा जैसे ही अपनी दुल्हन को लेकर रुड़की के केएल डीएवी मैदान में हैलीकॉप्टर से लैंड हुआ तो वहां लोगों का जमावड़ा लग गया. जब हैलीकॉप्टर से दूल्हा अपनी दुल्हन को लेकर उतरा तो लोगों ने तालियां बजाकर नवयुगल का स्वागत किया, वहीं पहले से मौजूद परिजनो ने भी दुल्हन का स्वागत किया.

दूल्हे के पिता संजय कुमार धीमान ने बताया कि उनके पिता पीएस धीमान जो कि आईआईटी से सेवानिवृत हैं. वह तुषार को बचपन से ही कहते थे कि उसकी दुल्हन हैलीकॉप्टर में लाएंगे. उन्होंने कहा कि उनकी इस इच्छा को पूरी करते हुए हैलीकॉप्टर बुक किया गया, पीएस धीमान अभी कोर में प्रोफेसर हैं.

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleलक्ष्मणझुला के पास भीषण सड़क हादसा, गहरी खाई में गिरी कार, एक की मौत
Next articleहरिद्वार: वैहशीपने पर उतरा प्रेमी का प्यार, अपनी ही प्रेमिका पर किया धारदार हथियार से वार, खुद पुलिस को फोन कर हुआ फरार