देहरादून: एक ओर प्रदेश के तमाम विधायक से लेकर मुख्यमंत्री तक सदन में हिस्सा लेने विधानसभा पहुंच रहे हैं. वहीं दूसरी ओर सदन की कार्यवाही देखने के लिए स्कूली बच्चों में भी काफी उत्साह नजर आ रहा है. बता दें कि आज उत्तराखंड विधानसभा सत्र के शीतकालीन सत्र का दूसरा दिन है. इसे देखने के लिए स्कूली बच्चे सदन पहुंचे.
देहरादून के राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय नवादा के 8वीं कक्षा में बढ़ने वाले 10 छात्र-छात्रा आज कार्यवाही देखने के लिए सदन पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सदन में चल रही चर्चा लाइव देखी. इसके अलावा उन्होंने मीडिया से अपने अनुभवों को भी साझा किया.
बता दें कि स्कूली बच्चों के साथ राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय नवादा के प्रधानाचार्य कुंवर सिंह पुंडीर समेत अध्यापिकाओं ने भी बड़ी ही दिलचस्पी के साथ सदन की दूसरे दिन की कार्यवाही को सुना. स्कूली बच्चों द्वारा सदन की कार्यवाही को देखा जाने से यह स्पष्ट होता है कि आजकल के स्कूली छात्र जागरूक होने के साथ-साथ राजनीति से भी काफी प्रभावित हो रहे हैं.