देहरादून: उत्तराखंड डिजास्टर रिलीफ फोर्स यानी एसडीआरएफ को नई सौगात मिलने के आसार नजर आ रहे हैं. आने वाले दिनों में एसडीआरएफ के पास अपना हेलीकॉप्टर आ सकता है. इसके लिए केंद्र को प्रस्ताव जारी कर दिया गया है.
इसकी जानकारी देने हुए डीआईजी एसडीआरएफ रिद्धिम अग्रवाल ने बताया की आपदा की स्थिति में क्विक रिस्पांस कर सके. इस बाबत मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भी वार्ता हुई थी इसी आधार पर कई बिंदु के प्रस्ताव उत्तराखंड के लिए केंद्र सरकार को भेजा गया है, जिसमें एसडीआरएफ का अपना हेलिकॉप्टर खरीद भी शामिल है. इसके साथ ही एसडीआरएफ अत्याधुनिक उपकरण की भी खरीद करने जा रहा है. जिससे आपदा की स्थिति में एसडीआरएफ क्विक रिस्पांस कर सके.
बता दें कि उत्तराखंड डिजास्टर रिलीफ फोर्स को जब हाई रेस्क्यू करना होता है तो चौपर लेने के लिए उन्हें एयर फोर्स की सहायता लेनी पड़ती है. जिसे देखते हुए मुख्यमंत्री के सामने एसडीआरएफ के लिए हेलीकॉप्टर का प्रस्ताव रखा गया है. फोर्स को हेलीकॉप्टर आने के बाद किसी भी रिमोर्ट ऐरिया में रेस्क्यू करने में ज्यादा वक्त गवाना नहीं पड़ेगा. ज्यादा से ज्यादा लोगों की जान जल्द ही बचाई जा सकेगी.