चोमोली: SDRF ने नदी के दूसरी तरफ फंसे दम्पति की जान बचाने का नेक कार्य किया है. दरअसल ये दम्पति चमोली के जोशीमठ से रास्ता भटक गए थे और नदीं के दूसरी ओर फंस गए थे. इसकी जानकारी मिलने के बाद SDRF द्वारा उन्हें सुरक्षित रेस्क्यू किया गया है.
दरअसल थाना जोशीमठ द्वारा SDRF को सूचना दी गयी थी कि विष्णुप्रयाग में नदी के दूसरी ओर एक महिला व पुरुष फंसे हुए है, जो मदद के लिए पुकार रहे हैं. इस सूचना पर SI जगमोहन सिंह के हमराह रेस्क्यू टीम को आवश्यक उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना किया गया.
घटनास्थल पर पहुंचकर SDRF टीम ने स्थिति का जायजा लिया. इसके बाद नदी पर रिवर क्रासिंग मैथेड का प्रयोग करते हुए रोप को बांधा गया. इसके बाद दोनों को पूर्ण सुरक्षा के साथ सकुशल किनारे पर लाकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया.
उक्त युवक द्वारा बताया गया कि वो दोनों पति-पत्नी है और दिल्ली के निवासी है. ये यहां घूमने आए थे, घूमने के दौरान रास्ता भटकने के कारण वह दोनों नदी के दूसरे छोर पर चले गए. दोनों को सकुशल निकाल लिए जाने पर उनके द्वारा SDRF व जिला पुलिस को धन्यवाद भी दिया है.