पोखरी में 14 सितम्बर से सात दिवसीय शरदोत्सव मेले का आगाज

Advertisement

चमोली: पोखरी ब्लाॅक मुख्यालय पर आगामी 14 सितम्बर से 7 दिवसीय 16वें हिमवंत कवि चंद्र कुंवर बत्र्वाल खादी ग्रामोद्योग पर्यटन शरदोत्सव मेले का आगाज होगा। मेले के शुभारंभ पर यहां पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज व बीकेटीसी के अध्यक्ष अजेंद्र अजय भी शिरकत करेंगे।


मेले के आयोजन की जानकारी देते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत ने बताया 7 दिनों तक आयोजित होने वाले मेले का शुभारंभ प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व पूर्व विधायक व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट करेंगे। कहा कि मेले में जहां लोक गायिका मीना राणा, गजेंद्र राणा, पम्मी नवल, रामेश्वरी भट्ट, आरती गुसाई, अमित खरे, रोहित चैहान की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। वहीं क्रॉस कंट्री वॉलीबॉल सहित विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। बताया कि इस दौरान विभागीय स्टाॅल के माध्यम से ग्रामीणों को सरकारी की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही स्वास्थ्य शिविर भी लगाये जाएंगे। उन्होंने क्षेत्रीय जनता से मेले में सरकारी योजनाओं की जानकारी व स्वास्थ्य शिवरों का लाभ लेने की बात कही है।

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleपुलिस ने 37 भवन स्वामियों व ठेकेदारों का किया चालान
Next articleमहिलाओं ने प्रशासन से शराब बंदी की मांग उठाई