महिलाओं ने प्रशासन से शराब बंदी की मांग उठाई

Advertisement

चमोली: जिले के ग्वाड़ गांव की महिलाओं ने गांव के पास होटल में अवैध शराब की बिक्री बंद करवाने की मांग उठाई है। महिलाओं ने मांग पर कार्रवाई न किये जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी हैै।
महिला मंगल दल अध्यक्ष संतोषी देवी ने बताया कि गांव के समीप स्थित होटल में घडल्ले से अवैध रुप से शराब की बेची और परोसी जा रही है। जबकि होटल के पास में इंटर काॅलेज स्थित है। मामले में उप जिलाधिकारी सहित पुलिस से भी कार्रवाई की मांग की गई। लेकिन मामले में कोई कार्रवाई न होने के चलते शराब बेचने वालों के हौंसले बुलंद हैं। जिससे ग्रामीणों में नाराजागी बनी हुई है। महिलाओं ने मामले में जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने मामले में कार्रवाई न किये जाने पर आंदोलन शुरु करने की बात कही है।
इस मौके पर ममंद उपाध्यक्ष नंदा देवी, दीपा देवी, सुनीता देवी, बिन्जू देवी, वंदना देवी, सरोज देवी और पवित्रा देवी आदि मौजूद थे।

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleपोखरी में 14 सितम्बर से सात दिवसीय शरदोत्सव मेले का आगाज
Next articleमुख्य सचिव ने बदरीनाथ में निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण