Advertisement

ऋषिकेश: मुनि की रेती के बीच पर एक बार फिर डुबने की खबर सामने आई है. इस बार यहां घुमने आया एक अमेरिका से आया युवक डुब गया. इस युवक को आपदा राहत दल की मदद से सुरक्षित बचाया गया. इसके साथ ही उसे हॉस्पिटल भी पहुंचाया गया.
आज सुबह अमेरिका निवासी स्कार्थ इमान केओला मुनि की रेती में गंगा स्नान कर रहा था. इस दौरान वह पड़े पत्थर से छलांग मारते हुए पानी में कूंद गया. लेकिन, उसका पैर एक पड़े पत्थर से टकरा गया. पत्थर से टकराने के कारण उसके पैर पर गंभीर चोट आई और वह घायल हो गया.
युवक के घायल होने की सुचना पर मौके पर तैनात आपदा राहत दल के जवानों ने उसके अपने कंधो पर उठाकर बीच से मेन रोड तक लाया. जहां 108 एंबुलेंस की मदद से उसे अस्पताल तक पहुंचाया गया.

