हेमकुंड रेस्कयू हैलीपेड पर हुई सफल ट्रायल लैंडिंग

Advertisement

चमोली : जिले के उच्च हिमालय क्षेत्र में स्थित सिखों के प्रसिद्ध तीर्थनहेमकुंड साहिब में असहाय तीर्थयात्रियों को अब सुगमता से स्वास्थ्य लाभ मिल सकेगा। यँहावअटलाकुड़ी में रेस्क्यू हेलीपैड का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो गया है। यहां सोमवार को हेलीकॉप्टर लैंडिंग का ट्रायल किया गया जो सफल रहा।

मंगलवार को सुबह पौने आठ बजे प्रदेश के मुख्य सचिव डा. एसएस संधु हेलीकॉप्टर से इस नवनिर्मित हेलीपेड पहुंचे। वे यहां हेलीपेड निर्माण के साथ ही हेमकुंड साहिब यात्रा व्यवस्था यात्रा मार्ग पर सुलभ शौचालय, रेलिंग, निर्माणाधीन हेलीपेड के साथ ही अन्य निर्माण कार्यों का निरीक्षण कर रहे हैं। सुबह साढ़े दस बजे तक मुख्य सचिव हेमकुंड साहिब मार्ग का निरीक्षण करने के बाद बदरीनाथ धाम के लिए रवाना होंगे। बदरीनाथ धाम में यात्रा व्यवस्थाओं के साथ ही मास्टर प्लान के कार्यों का निरीक्षण करने के साथ ही देश के अंतिम गांव माणा के भ्रमण पर भी जाएंगे मुख्य सचिव के साथ चमोली के जिलाधिकारी हिमांशु खुराना भी मौजूद हैं।
सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleकैबिनेट मंत्री ने अंकिता के परिजनों से की मुलाकात
Next articleव्यापार मण्डल ने मुख्यमंत्री से अंकिता के परिवार की मदद की मांग उठाई