टिहरी-गढ़वाल: मुनी की रेती पुलिस और नगरपालिका की ओर से आज सड़क किनारे अवैध रूप से लगाई गई दुकानों पर सख्त कार्रवाई की गई है. इसके अंतर्गत शत्रुघ्न घाट, शिवानन्द गेट से खराश्रोत, पीडव्ल्यूडी तिराहा, सड़क के किनारे फुटपाथ और गंगा नदी के घाटों पर अवैध रूप लगी लगभग 90 ठेलियों/फड़, दुकानों को हटाया गया.
दरअसल सड़क के किनारे फुटपाथ पर ठेलियां/फड़/दुकानें आदि लगाकर अवैध अतिक्रमण किया गया था. चारधाम यात्रा को देखते हुए नवनीत सिंह भुल्लर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर मुनी की रेती क्षेत्र में सड़क के किनारे व गंगा नदी घाटों पर अवैध अतिक्रमण हटाया जा रहा है.
बता दें कि इस अतिक्रमण की वजह से पैदल यात्री फुटपाथ पर न चलकर सड़क पर चलने को मजबूर थे. जिसकी वजह से पुलिस अधीक्षक ने यह निर्णय लिया. हटाये गए अतिक्रमण वाले स्थानों पर पुलिस की ड्यूटी तैनात कर दी गई है. इसके साथ ही सड़क किनारे/ गंगा घाटों पर अतिक्रमण न करने की चेतावनी दी गई है.
थाना मुनि की रेती पुलिस ने तीन दिन पहले अतिक्रमणकारियों को अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए नोटिस दिया था. लेकिन, इसके बाद भी उनके स्वतः अतिक्रमण न हटाने पर थाना पुलिस ने आज नगर पालिका मुनि की रेती के साथ संयुक्त अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की.