टिहरी: देवभूमि उत्तराखंड में सड़क हादसे कम होने का नाम ही नहीं ले रहे हैं. एक और बुरी खबर टिहरी जिले से सामने आई है. यहां कोटी कॉलोनी चंबा मार्ग पर नैल के पास एक अल्टो कार सड़क हादसे का शिकार हो गई. इस हादसा इतना भयंकर था की कार सवार शिक्षिका की मौत हो गई.
दरअसल कोटी कॉलोनी चंबा मार्ग पर नैल गांव के पास सोमवार की सुबह शिक्षिका अपने घर भागीरथीपुरम से विद्यालय के लिए निकली थी. नैल के पास पहुंचते ही उसकी कार सामने आ रही कार से टक्करा गई. इस घटना में उसकी दर्दनाक मौत हो गई.
शिक्षिका का नाम गीता रावत, पत्नी शिवेंद्र सिंह रावत उम्र लगभग 45 साल बताया जा रहा है. वह राजकीय इंटर कॉलेज बगासूधार में सहायक अध्यापक एलटी के पद पर कार्यरत थी. वे अपने घर से अपने निजी वाहन अल्टो से हर रोज भाती कोटि कॉलोनी होते हुए नैल जाती थी. वहां से शिक्षिका का रोज की तरह पैदल ही निकलना होता था.
शिक्षिका गीता रावत की सड़क दुर्घटना में मौत की खबर से टिहरी के शिक्षकों में शोक की लहर आ गई है. उनके अचानक इस प्रकार चले जाने से परिजनों में कोहराम मच गया है.