नहर में डूबा किशोर, एसडीआरएफ ने शव किया बरामद

Advertisement

देहरादून : जिले के डाकपत्थर की शक्ति नहर में डूबने से एक 19 वर्षीय किशोर की मौत हो गयी है। घटना की सूचना मिलने पर एसडीआरएफ की टीम की ओर से सर्च अभियान चलाकर किशोर के शव की निकाल लिया गया है।

जानकारी के अनुसार 19 वर्षीय वेदांक जोशी पुत्र राजेंद्र जोशी निवासी तहसील चकराता अचानक नहर में जा गिरा। जिससे नहर में डूबने से उसकी मौत हो गयी। जिस पर पुलिस चौकी डाकपत्थर की सूचना पर एसडीआरएफ टीम ने राफ्ट व डीप डाइवर्स की सहायता से 25 से 30 फीट गहराई में जाकर किशोर के शव को बरामद कर पुलिस को सौंपा।

Previous articleस्व. बीना बिष्ट स्मृति पर्यावरण संवर्द्धन एवं सांस्कृतिक विकास मेला 12 मई से
Next articleसंगीत प्रेमियों के लिए खुशखबरी, गंगा किनारे शुरू होने जा रहा है संगीत समारोह 2022