संगीत प्रेमियों के लिए खुशखबरी, गंगा किनारे शुरू होने जा रहा है संगीत समारोह 2022

Advertisement

संगीत के प्रेमियों के लिए ऋषिकेश एक बार फिर से अपनी बाहें फैलाने को तैयार है. 2 दिनों तक ऋषिकेश में देश के कोने कोने से आए संगीत के महारथी तीर्थ नगरी में अपना जलवा बिखेरेंगे. एंट्री एकदम निशुल्क है, तो बेफिक्र होकर संगीत का आनंद लेने आप यहां आ सकते हैं.

बता दें कि संस्कृति मंत्रालय आजादी का अमृत महोत्सव के तहत 14-15 मई 2022 को “ऋषिकेश संगीत समारोह 2022” का आयोजन कर रहा है. जिसे संगीत नाटक अकादमी, उत्तराखंड पर्यटन और कुटानी हैंडपैन के साथ संयुक्त रूप से आयोजित किया जा रहा है.

ऋषिकेश संगीत समारोह एक वार्षिक समारोह है जो हिमालय की तलहटी में गंगा नदी के किनारे आयोजित किया जाता है. इस संगीत समारोह का मुख्य उद्देश्य ऋषिकेश को संगीत के एक वैश्विक केंद्र के रूप में स्थापित करते हुए यहां संगीत तथा पर्यटन को बढ़ावा देना, व यहां की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित करना है.

इस उत्सव में संगीत जगत की प्रसिद्ध हस्तियां जैसे कैलाश खेर, रुद्र वीणा वादक बहाउद्दीन डागर, बाबा कुटानी, इंडियन जैम प्रोजेक्ट, सूर्य गायत्री सहित राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय ख्याति के कलाकार शामिल होंगे. साथ ही कई अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित होंगे.

यह दो दिवसीय कार्यक्रम प्रत्येक दिन दो सत्र में होगा: पहला सत्र परमार्थ निकेतन में होगा जो सुबह 5:30 बजे शुरू होगा और दोपहर 12 बजे समाप्त होगा. वहीं दूसरा सत्र पूर्णानंद मैदान में शाम 5 बजे से रात 9 बजे तक होगा. कार्यक्रम के लिए प्रवेश नि:शुल्क है और सभी के लिए खुला है।

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleनहर में डूबा किशोर, एसडीआरएफ ने शव किया बरामद
Next articleएबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने बुरांश का जूस पिलाकर तीर्थयात्रियों का किया स्वागत