गंगा में डूब रहे युवक के लिए रक्षक बनी जल पुलिस, नाव उतार कर बचाई जान

Advertisement

ऋषिकेश: उत्तराखंड जल पुलिस समय-समय पर नदी में डूब रहे लोगों के लिए देवदूत बनकर सामने आती रही है. ऐसा ही एक मामला आज रविवार को मुनिकीरेती क्षेत्र में राम झूला के पास नाव घाट में देखने को मिला. जहां जल पुलिस द्वारा एक युवक को गंगा में डूबने से बचा लिया गया.

दोपहर, लगभग तीन बजे नाव घाट पर एक व्यक्ति गंगा स्नान कर रहा था. बहाव तेज होने के कारण युवक गंगा नदी के तेज बहाव में आ गया और बहने लगा, तभी युवक और आसपास के लोगों द्वारा हुई चीख पुकार सुनकर जल पुलिस सतर्क हो गई. जिसके बाद मौके पर तैनात जल पुलिस टीम द्वारा मोटर बोट की सहायता से युवक का सकुशल रेस्क्यू किया.

घाट पर मौजूद सभी यात्रियों द्वारा पुलिस की प्रसंशा की गयी. वहीं रेस्क्यू किये गये व्यक्ति द्वारा पुलिस का धन्यवाद किया गया. युवक की पहचान राजू कुमार पुत्र रामसिंह और पता- दूधीयाबन्द पावन धाम, हरिद्वार के रूप में हुई है.

इस मौके पर जल पुलिस के सुभाष ध्यानी, विदेश चौहान, रविन्द्र तोमर, पुष्कर रावत, महेंद्र चौधरी मौजूद रहे.

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleउतराखंड बोर्ड परीक्षा के दौरान लागू होगी धारा 144
Next articleउत्तराखंड में शुरू हो रही हैं बोर्ड परीक्षाएं, आप नेता विजय पंवार ने छात्र – छात्राओं को दिया गुरू मंत्र