उतराखंड बोर्ड परीक्षा के दौरान लागू होगी धारा 144

Advertisement

देहरादून: उत्तराखंड विद्यालय शिक्षा परिषद रामनगर की ओर से 28 मार्च से 19 अप्रैल तक हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं कराई जानी है। जिसके चलते परीक्षाओं में कोई व्यवधान उत्पन्न हो इसके लिए केंद्र के आसपास शादी-समारोहों पर पाबंदी रहेगी। इसे अंतर्गत परीक्षा अवधि में न किसी भी आयोजन में लाउडस्पीकर व अन्य ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग निषेध रहेगा।

इसके तहत बीते दिनों हल्द्वानी में नैनीताल जिले के शिक्षा विभाग की हुई बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी ने केंद्र व्यवस्थापकों और कस्टोडियन को जरूरी दिशा-निर्देश देते हुए बताया था कि परीक्षा शुरू होने से पूर्व सभी केंद्रों में धारा 144 लागू हो जाएगी।

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleजूनियर छात्रों के साथ दुर्व्यवहार के चलते 120 सीनियर छात्रों पर लगा 5000 रुपये का जुर्माना
Next articleगंगा में डूब रहे युवक के लिए रक्षक बनी जल पुलिस, नाव उतार कर बचाई जान