IDPL चौकी परिसर में लगी आग, आधा दर्जन वाहन जलकर ख़ाक

Advertisement

ऋषिकेश: आज शनिवार सुबह आईडीपीएल पुलिस चौकी परिसर में आग लग गई। जिसमें कई खड़े सीज वाहन जलकर खाक हो गए। दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। वहीं पुलिस मामले को लेकर जाँच करने की बात कह रही है।

पुलिस के मुताबिक आज शनिवार 6 अप्रैल सुबह आईडीपीएल चौकी परिसर में खड़े पुराने सीज वाहनों में अचानक आग लगी हुई देखी गई। जिससे आस पास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। पुलिस की सूचना पर मौक़े पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।

आईडीपीएल चौकी प्रभारी ज्योति प्रसाद उनियाल ने बताया कि करीब आधा दर्जन पुराने सीज चौपहिया वाहन आग की चपेट में आ गए। गनीमत रही कि दमकल विभाग की टीम ने मौक़े पर पहुंचकर आग पर क़ाबू पा लिया. आग अन्य वाहनों और चौकी तक नहीं पहुंची। इस कारण बड़ा हादसा होने से टल गया.

पुलिस मामले की जांच कर रही है। जिसके लिए पुलिस चौकी के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को भी खंगाला जा रहा है।

Previous articleहरदा ने बयां की असली तस्वीर, हार स्वीकार कर चुकी है कांग्रेस: चौहान
Next articleउत्तराखंड की पिज़्ज़ा गर्ल बनी प्रिया शर्मा, केंद्रीय मंत्री ने दिया सम्मान