जवानों की सूझ-बूझ से बची राजस्थान से आए युवकों की जान, स्नान करने उतरे थे मेहमान

Advertisement

ऋषिकेश: जल पुलिस व आपदा राहत दल की मदद के चलते आज दो यात्रियों की बाल-बाल जान बच गई. यह वाक्या ऋषिकेश के त्रिवेणी घाट का है जहां राजस्थान से आए दो युवक गहरे पानी में डूब गए थे. लेकिन, जल पुलिस व आपदा राहत के जवानों द्वारा उन्हें सुरक्षित बचा लिया गया.

ऋषिकेश के त्रिवेणी घाट पर आज राजस्थान से कुछ लोग स्नान करने आए हुए थे. तभी इस ग्रुप के दो युवक अनिल सैनी पुत्रप्रभु दयाल सिंह (32 वर्ष) और रामसरोवर सैनी पुत्र सिताराम जी सैनी (31 वर्ष) गहरे पानी के चलते डूब गए. गनीमत रही ही वहां जल पुलिस व आपदा राहत दल के जवान ड्यूटी पर थे. जिन्होंने मौके पर पहुंचकर इन युवकों को सकुशल बचा लिया.

ये युवक सरदार शहर, जिला जूरु राजस्थान स्नान करने के लिए ऋषिकेश के त्रिवेणी घाट पहुंचे थे. उक्त दोनों युवकों को बचाव कार्य के बाद पुलिस चौकी त्रिवेणी घाट लाया गया.

जल पुलिस व आपदा राहत दल में रुस्तम कुमार, महेश कुमार, चैतन्य त्यागी, हरीश गुसाईं शामिल थे.

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleशारदा नदी में डूबने से 12 साल के बच्चे की मौत, नहाने के लिए घाट गया था नाबालिग
Next articleइस शहर में खत्म नहीं हो रही गुलदार की दहशत, 10 साल की बच्ची सहित दो पर किया जानलेवा हमला