देहरादून: भर्ती घोटाले को लेकर उग्र हुआ युवाओं का प्रदर्शन, बेरोजगार संघ के अध्यक्ष ने वीडियो जारी कर दी यह चेतावनी-

Advertisement

देहरादून: उत्तराखंड में यूकेपीएससी और यूकेएसएससी परीक्षा आयोग में जांच की मांग को लेकर युवाओं का आंदोलन और भी उग्र हो गया है. युवाओं का नेतृत्व कर रहे बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार ने वीडियो जारी कर सरकार को चेतावनी दी है. उन्होंने कहा है कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होगी तब यह आंदोलन जारी रहेगा.

अपनी मांगो को लेकर प्रदर्शन करते युवाओं ने घंटाघर मुख्य मार्ग बाधित किया हुआ है. इसके साथ ही वीडियो जारी करते हुए युवाओं का नेतृत्व करते बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार ने वीडियो जारी करते हुए कहा है कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं की जाएगी तब तक युवाओं का आंदोलन जारी रहेगा. साथ ही किसी भी राजनैतिक दल के समर्थन का बेरोजगार संघ ने स्वागत किया है.

Previous articleVideo: देहरादून में भर्ती घोटाले के खिलाफ आंदोलन कर रहे युवाओं पर पुलिस ने बरसाई लाठियां, तानाशाही बंद करो के लगे नारे
Next articleVIDEO: देखिए बेरोजगार युवाओं पर ‘मित्र पुलिस’ की बर्बरता का पूरा मंजर, युवाओं ने सुनाई आपबीती