मसूरी: पर्यटन नगरी मसूरी में हो रही मूसलाधार बारिश के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. वहीं माल रोड के साथ ही अन्य जगहों पर भी जलभराव होने से आवाजाही में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मूसलाधार बारिश से जहां सड़कों पर जगह-जगह मलवा आ गया है वहीं विश्व प्रसिद्ध केंपटी फॉल भी अपने उफान पर है. प्रशासन द्वारा आसपास के दुकानदारों और पर्यटकों को केंपटी फॉल में जाने की सलाह दी जा रही है.
आपको बता दें कि पिछले दो दिनों से हो रही भारी बारिश से शहर की स्थिति बदहाल हो गई है. वही ऐतिहासिक माल रोड के सौंदर्यीकरण के कार्य के तहत पूरी माल रोड पर जगह-जगह जलभराव होने के कारण पैदल चलना मुश्किल हो गया है. सबसे अधिक परेशानी स्कूल जाने वाले छात्र-छात्राओं को हो रही है. शहर का मौसम अब भी वैसा ही है. यहां लगातार हो रही बारिश की वजह से तापमान में भारी गिरावट आई है.
मौसम का पर्यटक आनंद ले रहे हैं लेकिन, भारी बारिश के चलते हुए भी अपने कपड़ों में कैद हो गए हैं. जहां मूसलाधार बारिश हो रही है वहीं साथ-साथ ओलावृष्टि होने से काश्तकारों को भी काफी नुकसान हो रहा है.