नजर हटी दुर्घटना घटी: मसूरी-किमाड़ी मार्ग पर सड़क दुर्घटना, देखते ही देखते आग का गोला बनी कार, देखिए VIDEO-

Advertisement

देहरादून: हरियाणा से मसूरी घूमने आए दो युवक रविवार को पहाड़ों पर सड़क दुर्घटना का शिकार बन गए. इस हादसे से मसूरी-किमाड़ी मार्ग पर हड़कंप मच गया. हालांकि इस दुर्घटना में दोनों की समय रहते जान बचा ली गई. लेकिन, उनकी कार पूरी तरह से आग की लपटों में आकर ध्वस्त हो गई. इसके साथ ही किमाड़ी बाई पास रोड़ का ट्रैफिक जाम हो गया. जिससे वहां आने जाने वालों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. इस वीडियों में देखें कैसे इन पर्यटकों की कार देखते ही देखते धू-धूकर जलने से खाक हो गई.

दरअसल यह हादसा कैंट कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मसूरी के बाईपास मार्ग किमाड़ी रोड में रविवार को लगभग तीन बजे का है. जब पुलिस को सूचना मिली की हाईवे पर एक कार में आग लग गई है. इसके बाद दमकल के वाहनों के साथ पुलिस दुर्घटना स्थल पर पहुंची. वहां कार के बाहर दो युवक खड़े हुए थे. इस आग को आधे घंटे में बुझा लिया गया, लेकिन कार पूरी तरह जल चुकी थी.

बताया जा रहा है कि कार में जयवीर और नरेश नाम के दो युवक सवार थे. वे हरियाणा से यहां घुमने आए थे. वहीं इस दुर्घटना की वजह टायर का फटना बताया जा रहा है.

थाना कैंट प्रभारी विनय कुमार के अनुसार जानकारी के अनुसार आग लगने वाली हरियाणा रजिस्ट्रेशन Ford Figo कार का नम्बर HR06AB 0519 था.

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleबड़ी खबर: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने जारी की नकलचियों की लिस्ट, 56 को किया ब्लैकलिस्ट
Next articleविधानसभा में भर्ती का मामला: पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने लगाया सरकार पर बड़ा आरोप