ट्विटर का बड़ा ऐक्शन: UK के मुख्यमंत्री समेत कई नेताओं के अकॉउंट से हटाया ब्लू टिक, जानें क्या है नई पॉलिसी

Advertisement

देहरादून: ट्विटर ने आज कई नेताओं के खिलाफ बड़ा ऐक्शन लिया है. इसके अंतर्गत तमाम नेताओं के ट्विटर हैंडल से ब्लू टिक मार्क हटा दिया गया है. इस लिस्ट में उत्तराखंड के राज्यपाल, मुख्यमंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री, नेता प्रतिपक्ष सहित कई नेताओं और राजनीतिक संस्थाओं के अधिकारिक ट्विटर अकाउंट शामिल हैं. इनके अकॉउंट से ट्विटर ने ब्लू टिक छीन लिया है.

जिन नेताओं के ट्विटर हैंडल से ब्लू टिक मार्क हट गए हैं. उनमें उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित पूर्व सीएम हरीश सिंह रावत सहित कई नेताओं और संस्थाओं के अकॉउंट शामिल हैं. अब सिर्फ उनके ही ब्लू टिक बचे हैं जिन्होंने ट्विटर के ब्लू टिक के लिए सब्सक्रिप्शन लिया है. उत्तराखंड कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा और उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस के अभी तक ट्विटर ब्लू बैज बरकरार हैं.

ब्लू टिक के लिए जरूरी होगा सब्सक्रिप्शन

दरअसल माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर के सीईओ एलन मस्क ने एक बड़ा बदलाव किया है. ट्विटर ने अपनी पॉलिसी में बदलाव करते हुए ब्लू टिक सर्विस को पेट सर्विस के तौर पर बदल दिया है. इसके लिए पेड सब्सक्रिप्शन लेना पड़ेगा. मतलब इसके लिए अकॉउंट हैंडलर को पैसे देने पड़ेंगे. जिन नेताओं ने पेड सब्सक्रिप्शन नहीं लिया है. उनके ट्विटर हैंडल से ब्लू टिक का लिगेसी मार्क गायब है. वहीं इस सुविधा के लिए कुछ नेताओं ने भुगतान कर पेड सब्सक्रिप्शन ले लिया है. उनका ब्लू टिक बचा हुआ है.

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleBreaking: गायों को लेकर मुनी की रेती नगर पालिका में हुआ बवाल, अधिकारियों और कर्मचारियों को किया बंद
Next articleस्वास्थ्य सचिव डॉ. आर राजेश कुमार पहुंचे केदारनाथ, तीर्थयात्रियों को मिलेगी ये स्वास्थ्य सुविधाएं