हरिद्वार: उत्तराखंड में लगातार खराब होता मौसम लोगों के लिए आफत बन गया है. मंगलवार शाम मौसम बिगड़े के कारण जगह-जगर पेड़ गिरने से दो लोगों की मौत हो गई. ज्वालापुर में कटहरा बाजार स्थित अंसारी मार्केट में 100 साल पुराना पीपड़ का पेड़ था. जो देर शाम आए तुफान में जमीदोज हो गया. पेड़ के गिरने से बारिश से बचने के लिए खड़े लोग भी इसके नीचे दब गए. इस हादसे में एक 10 साल के बालक की मौत हो गई, वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. इतना ही नहीं इस विशाल पेड़ के गिरने से काफी ज्यादा जन-धन की हानि हुई है. वहीं हरिद्वार में ही कोतवाली क्षेत्र स्थित चमगादड़ पुर में भी एक पेड़ गिर गया. इसकी चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई.
इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए एसपी सिटी अजय सिहं ने बताया कि हरिद्वार के ज्वालापुर स्थित कटहरा बाजार में पीपल का पेड़ गिरने से कई लोगों के दबे होने की सूचना मिली थी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तीन घंटे रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया, जिसमें सभी लोगों का सकुशल रेस्क्यू किया गया. इसके साथ हरिद्वार के एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि पेड़ गिरने से हरिद्वार के चमगादर टापू के पास सोनीपत से आए एक युवक की मौत हो गई है.
देर रात मिली सूचना के अनुसार हरिद्वार मे आए आंधी तूफान से दो लोगों की मृत्यू हुई है. पहली ज्वालापुर घटना में एक मुनीर (10 साल) नाम के बच्चे की मौत हुई है. यहां से जिन तीन युवकों को सकुशल रेस्क्यू किया गया उनका जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है. वहीं दूसरी ओर चमकादड़ टापू वाला पेड़ गिरने से योगेश पुत्र राम मेहर उम्र 42 , निवासी ब्रहमना,सोनीपत हरियाणा की मौत हुई है.