ऋषिकेश: हरियाणा से गोवा बीच घूमने आए दो युवक पानी में डूबे, एक का किया रेस्क्यू, दूसरा लापता

Advertisement

ऋषिकेश: लक्ष्मण झूला घूमने आए गुरुग्राम हरियाणा के तीन युवकों में से दो युवक नहाते समय गंगा में डूब गए. एक युवक की जान बचा ली गई, वहीं दूसरे युवक का पता नहीं चल पाया है. रेस्क्यू के लिए एसडीआरएफ की टीम घटना स्थल पर तैनात की गई है.

यह मामला शनिवार लगभग साढ़े 12 बजे का है. यहां गोवा बीच पर तीन लड़के नहा रहे थे, जिनमें से दो लड़के गंगा नदी में डूब गए थे. इनमें से एक लड़के नितिन त्यागी सेक्टर दो बल्लभगढ़ हरियाणा को बचा लिया गया है.

तीसरा साथी कार्तिक गंगा के किनारे खड़ा था. इस दौरान एक साथी हिमांशु छाबड़ा (28 वर्ष) निवासी ज्योति पार्क गुड़गांव हरियाणा नदी में डूब गया है. फिलहाल लक्ष्मण झूला पुलिस और एसडीआरएफ की टीम द्वारा सर्चिंग की जा रही है.

Previous articleदेहरादून: क्रिकेटर स्नेहा राणा के कोच नरेंद्र शाह ने खाया जहर, हालत गंभीर
Next articleऋषिकेश: GRC ने किया बैठक का आयोजन, इन शिकायतों का किया जाएगा जल्द निवारण